प्रतिभा पर्व के संबंध में सांची जनपद शिक्षा केन्द्र में बैठक आयोजित
• NEELAM SHARMA
-
जिले में 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले प्रतिभा पर्व के संबंध में जनपद शिक्षा केंद्र सर्व शिक्षा अभियान सांची द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांची जनपद के सभी संकुल प्राचार्यो, जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों तथा जनशिक्षकों को 12, 13 तथा 14 दिसम्बर को बच्चों का टेस्ट लेना, कॉपी चेकिंग सहित अन्य गतिविधियों के आयोजन की बीआरसीसी श्री एसएस पोर्ते द्वारा जानकारी दी गई तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के संबंध में निर्देश दिए गए।